बक्सर, सितम्बर 6 -- बक्सर। आगामी 09 सितम्बर को आईटीआई परिसर में स्थित संयुक्त श्रम भवन में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें ग्रीनटास इंडस्ट्रीज प्रा.लि. द्वारा भाग लिया जायेगा। 20-40 वर्ष के इंटर पास युवक व युवतियों को सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव के पद पर नियुक्ति की जायेगी। इसके लिए राज्य में ही कुल 25 पद दर्शाई गई है। प्रभारी जिला नियोजन अधिकारी प्रणव प्रतीक ने इच्छुक आवेदकों से अपील किया है कि निर्धारित तिथि को जिला नियोजनालय में सुबह 10 से शाम 04 बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ आकर अवसर का लाभ उठा सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...