नई दिल्ली, जून 25 -- मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) देश की ऐसी कार कंपनी है, जो हर महीने ना सिर्फ सबसे ज्यादा कार बेचती है, बल्कि हर कार सेगमेंट में इसका दबदबा देखने को मिल रहा है। अब कंपनी ने आफ्टर सेल्स सर्विस में एक नई उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने अपने नेटवर्क के जरिये से एक महीने में 24.5 लाख से अधिक वाहनों की सर्विस की है, जो मारुति के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। यह रिकॉर्ड मई महीने में हासिल किया गया था और इसमें पेड सर्विस, फ्री सर्विस के साथ-साथ रनिंग रिपेयर से जुड़े काम भी शामिल थे। ग्राहकों को तनाव मुक्त रखने की अपनी अटूट प्रतिबद्धता के तहत, कंपनी महानगरों, छोटे शहरों और यहां तक कि देश के सुदूर ग्रामीण इलाकों में अपने आफ्टर सेल्स नेटवर्क का विस्तार कर रही है। यह विशाल नेटवर्क अब 5,400 से अधिक सर्विस टचपॉइंट्स त...