खगडि़या, जुलाई 20 -- बेलदौर । एक संवाददाता सेल्स टैक्स के अधिकारियों की एक टीम ने शनिवार को तिलाठी गांव स्थित एक डिपो में छापामारी कर चोरी की जा रही टैक्सों की बारीकी से जांच की। सेल्स अधिकारी के छापामारी की खबर पर बेलदौर बाजार एवं तिलाठी चौक पर संचालित अधिकांश दुकानें बंद हो गई एवं वह तब खुली जब अधिकारियों की टीम छापामारी कर लौट गई। जानकारी के मुताबिक तिलाठी गांव में संचालित एक भवन निर्माण सामग्री के विक्रेता के यहां वाणिज्य कर अधिकारी की टीम शनिवार की दोपहर बारह बजे के करीब पहुंची एवं संध्या पांच बजे तक प्रतिष्ठान की चप्पे-चप्पे की जांच की। जांच के क्रम में क्या गड़बड़ी पाई गई। इसकी जानकारी लोगों को नहीं मिल पा रही है। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले भी अधिकारियों के टीम के द्वारा टैक्स चोरी के शिकायत पर उक्त प्रतिष्ठान में छापामारी की गई ...