भागलपुर, नवम्बर 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। समाहरणालय के पीछे सेल्स टैक्स दफ्तर में शनिवार सुबह छह बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में कार्यालय में रखे आठ कंप्यूटर, प्रिंटर, टेबल, कुर्सियां समेत कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए। कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के जलने की भी सूचना है। दरअसल, सुबह के समय में कुछ अभिभावक अपने बच्चों को लेकर स्कूल जा रहे थे कि इसी बीच धुआं का गुबार सैल्स टैक्स कार्यालय से उठता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग की टीम को दी। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह आठ बजे आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर विभाग के अधिकारियों की टीम पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। दरअसल, कार्यालय में बहुत सारे कागजात पूर्व से ही डंप कर रखे हुए थे। आग लगने समेत अन्य मामलों...