कुशीनगर, मई 28 -- कुशीनगर। एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक ने सेल्स ऑफिसर पर 5 लाख रुपए गबन करने का आरोप लगाया था। प्रबंधक ने न्यायालय में वाद दाखिल कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। न्यायालय के आदेश पर पटहेरवा पुलिस ने आरोपी सेल्स ऑफिसर और उसके पिता के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज लिया है। मामले की जांच में जुटी है। फाजिलनगर स्थित बेलस्टार माइक्रो फाइनेंस कंपनी की शाखा प्रबंधक रविशंकर यादव ने न्यायिक मजिस्ट्रेट कसया कुशीनगर में प्रकीर्ण वाद दाखिल कर बताया था कि कंपनी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पूरे देश में फाइनेंस और बैंकिंग कार्य करती है। चंदन शाह निवासी भेडापाकड़ हबीबचक, भाटपार रानी, देवरिया, शाखा फाजिलनगर ब्रांच में सेल्स ऑफिसर कार्य करते थे और क्षेत्र में लोन वितरण और वसूली का कार्य करते थे। आरोप है कि चंदन शाह द्...