बदायूं, मई 15 -- बदायूं। शराब ठेके के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने महज 24 घंटे में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार तड़के गंगा एक्सप्रेसवे सर्विस रोड पर चकोलर मोड़ के पास पुलिस और बदमाशों के बीच आमना-सामना हो गया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने भागने की कोशिश की और फिर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी जबकि बदमाशों की गोली से कांस्टेबल अनुज कुमार भी घायल हो गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्या की वारदात मंगलवार को कुंवरगांव थाना क्षेत्र के दुगरैया में देसी शराब के ठेके पर हुई थी, जिसमें देशी शराब के ठेके पर तैनात बिनावर थाना क्षेत्र के रंझौरा के रहने वाले शराब सेल्समैन मुकेश यादव पुत्र महेशपाल की कैश गिनते समय बाइक सवार बदमाशों ने गोली ...