अलीगढ़, जुलाई 18 -- अकराबाद। कस्बा में थाना अकराबाद से 500 मीटर की दूरी पर जीटी रोड स्थित भारत पैट्रोल पंप पर बृहस्पतिवार की शाम कार सवारों ने पहले अपनी कार में डीजल भरवाया। उसके बाद सेल्समैन को डीजल के रुपए देने के नाम पर कार में बैठाया और फिर सेल्समैन की जेब में रखी हजारों रुपए की नगदी छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। कस्बा कौडियागंज निवासी बृजेश कुमार शर्मा पुत्र राम चरन शर्मा ने बताया है कि वह अकराबाद में भारत पेट्रोल पंप पर सैल्समेन का काम करते हैं। बृहस्पतिवार को वह पंप पर गाड़ियों में तेल भर रहे थे। इसी दौरान शाम समय करीब पांच बजे एक व्यक्ति कार लेकर आया। तथा उसने अपनी कार में 35 सौ रुपए का डीजल भरवाया और बिना पेमेंट किए कार को लेकर सिकंद्राराऊ की ओर भागने लगा। जिसपर सेल्समैन ने एक बाइक सवार की...