बागपत, जून 24 -- नगर की सराय रोड पर तीन दिन पहले शराब ठेके के सेल्समैन के साथ तीन लोगों ने मारपीट कर दी थी। सेल्समैन का आरोप है कि हमलावर उससे 32 हजार रुपये लूटकर ले गए। पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। मेरठ जिले के करनवाल का रहने वाला समीर पुत्र वीरपाल नगर की सराय रोड स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके पर सेल्समैन की नौकर करता है। शुक्रवार की देर रात वह ठेके पर बैठा हुआ था। इस दौरान तीन लोग वहां पर पहुंचे और शराब देने की बात कहने लगे। इस पर उसने कहा कि ठेका बंद हो चुका है। अब शराब नहं मिलेगी। यह बात कहकर अपने घर जाने लगा तो आरोपियों ने उसका रास्ता रोक लिया। उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि हमलावरों ने उससे 32 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर...