चंदौली, नवम्बर 11 -- धीना। धीना पुलिस ने मंगलवार को बीते दिनों सेल्समैन से मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष धीना भूपेन्द्र कुमार निषाद ने बताया कि सात नवंबर की रात करीब नौ बजे अवही देशी शराब की दुकान के सेल्समैन लालबहादुर से तीन लोग उधारी शराब न देने पर सेल्समैन को मारपीट कर घायल कर दिया था। सभी के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही थी। तीनों अभियुक्तों को अवही से गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...