प्रयागराज, अक्टूबर 29 -- नैनी। औद्योगिक क्षेत्र के सरस्वती हाईटेक सिटी के पास अंग्रेजी शराब के सेल्समैन ने खुद के साथ लूट की घटना होने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दावा किया है कि घटनास्थल की जांच के बाद मामला संदिग्ध लग रहा है। कौंधियारा थाना क्षेत्र के गोती इलाके में रहने वाले हर्ष पांडेय का आरोप है कि वह कौंधियारा में अंग्रेजी शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता है। औद्योगिक क्षेत्र के हाईटेक सिटी के पास सोमवार देर रात उसके साथ लूट हो गई। आरोप है कि वह लगभ एक लाख चौबीस हजार रुपये नकदी लेकर नैनी आ रहा था। हाईटेक सिटी के पास उसे तेजी से शौच आ गई, तो वह कैश का बैग बाइक की टंकी पर रखकर कुछ दूर चला गया। उसी दौरान वहां बाइक से तीन लड़के पहुंचे और उन्होंने उसका बैग उठा लिया। आरोप है कि वह जब बाइक के पास आया तो उसकी सोने की चेन ...