बागपत, जुलाई 15 -- कुर्डी गांव में पेट्रोल पम्प से मोटरसाइकिल में तेल डलवाने गये एक व्यक्ति के साथ विवाद बढ़ने पर सेल्समैन ने मारपीट कर डाली। क़स्बा निवासी फरमान हरियाणा में किसी कम्पनी में नौकरी करता है। वह सोमवार की सुबह कस्बे से हरियाणा के लिए बाईक पर चला था। कुर्डी गांव के पास बाईक का तेल खत्म हो गया तो फरमान ने कुर्डी में स्थित पेट्रोल पम्प से बाईक में सेल्समैन से एक लीटर तेल डलवाने के लिए कहा। तेल डालने के बाद सैल्समैन ने फरमान से 110 रूपए मांगे तो उसने सेल्समैन को 200 रूपये दे दिए। सेल्समैन ने 10 रूपये खुले मांगे तो फरमान के पास खुले पैसे नहीं थे। उसने खुले पैसे होने से मना कर दिया। सेल्समैन जबरदस्ती करने लगा तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। सेल्समैन ने गाली-गलौच करते हुये उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। लोगों ने बीच बचाव किया। फरमान ने पे...