लखनऊ, नवम्बर 21 -- लखनऊ, संवाददाता। कृष्णानगर क्षेत्र के सर्राफा मार्केट स्थित एक ज्वैलरी शॉप में कार्यरत सेल्समैन द्वारा लंबे समय से गहनों की चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। सर्राफ द्वारा स्टॉक मिलान किए जाने पर आभूषणों की कमी का पता चला, जिसके बाद उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है। रामनगर, आलमबाग निवासी अजय अग्रवाल की 'ज्वेल पैलेस' नाम से ज्वैलरी शॉप है। उनकी शॉप में औरास, उन्नाव निवासी अंशू कुमार पाल, पुत्र रामविलास पाल, पिछले सात वर्षों से मैनेजर और सहायक सेल्समैन के पद पर काम कर रहा था। दुकानदार के अनुसार, 16 नवंबर को अंशू ड्यूटी पर नहीं आया। उसी दिन जब उन्होंने एक अन्य सेल्समैन के साथ स्टॉक मिलान किया तो सोने-चांदी के कई आभूषण गायब मिले। आरोप है कि स्टॉक मिलान और तिजोरी में आभूषण रखने की जिम्मेदारी अंशू की थी। मालिक ने जब अंशू को द...