शामली, मई 29 -- कन्फेक्शनरी की फेरी करने वाले सेल्समैन को बीच सड़क में रोक कर बाइक सवार चार युवकों ने गाली गलौज और मारपीट कर लूट का प्रयास किया। सैल्समैन के शोर मचाने पर ग्रामीणों को आता देख युवक फरार हो गए। सूचना पर दो थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना भवन क्षेत्र के गांव रायपुर थाना बाबरी निवासी सचिन कुमार पुत्र रामकुमार चिप्स कुरकुरे नमकीन आदि की फेरी कर कन्फेक्शनरी सामान की सेल्समेन करता है। सचिन ने थाने में तहरीर दी कि बुधवार सुबह कन्फेक्शनरी सामान की फेरी करने के लिए गांव मोर माजरा के लिए गया था। फेरी कर वापस लौट रहा था कि अचानक गांव के बाहर आते ही रास्ते में एक बाइक पर सवार चार युवकों ने सेल्समैन को रास्ते में रोक लिया तथा गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर लूट...