शामली, जुलाई 26 -- शराब सेल्समैन के साथ हथियारों के बल पर लूट करने के मामले में पुलिस ने फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। 17 अप्रैल की रात को गुलवीर मलिक पुत्र देवी सिंह ग्राम लिसाढ़ क्षेत्र के गांव भभीसा स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके से दिन भर के कलेक्शन इकट्ठा करने के बाद बाइक पर सवार होकर कस्बे की ओर आ रहा था। रात्रि के समय रेलवे फाटक कांधला से बुढाना रोड़ ग्राम अट्टा के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा हमला कर नगदी लूट ली गई थी। घटना के संबंध में पीड़ित ने थाने जाकर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कर दिया था जिसमें पुलिस ने घटना में लिप्त अभियुक्त अनिकेत उर्फ अनी उर्फ कट्टी पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम डूंगर थाना फुगाना जनपद मुजफ्फरनगर को लूटी गई नगदी व अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था। जबकि ...