फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 28 -- नवाबगंज। कस्बा में स्थित देशी शराब की दुकान पर गांव नारायणपुर गिढ़या निवासी पंकज सेल्समैन है। पंकज रात साढ़े दस बजे शराब की दुकान से कमरे पर जा रहा था। उसी समय कस्बा के मोहल्ला बरतल निवासी युवक अपने साथी के साथ आकर पंकज से शराब मांगने लगे। जिस पर पंकज ने दुकान बंद होने की बात कह कर शराब देने से मना कर दिया। इसी पर युवक व उसके साथी ने पंकज को गाली गलौज करने लगे। पंकज ने गाली गलौज करने से मना किया तो युवक व उसके साथी ने झगड़ा िकया। पंकज ने झगड़े के दौरान 15 हजार रुपए निकल लेने का आरोप लगाया। थाना पुलिस को युवक व उसके साथी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने पूछताछ करने के लिए एक युवक को हिरासत में लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...