पीलीभीत, जून 19 -- पॉलीथिन पर शिकंजा कसते हुए नगर पालिका की टीम ने सब्जी विक्रेताओं को खेप रिलीज करने आए सेल्समैन को पकड़ लिया। मामले में सेल्समैन से तीस किलो पालीथिन बरामद की। सेल्समैन पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। गुरुवार को पालिका के सफाई व स्वास्थ्य निरीक्षक को मिली सूचना पर टीम अलर्ट हुई। इसके बाद टीम ने सेल्समैन को पकड़ लिया। मौके पर तारिक हसन, सत्येंद्र, साबिर, शान आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...