फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 17 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सेल्समैन की हत्या में शराब ठेकेदार और उसके बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकरा दी गयी है। इसमें दो अज्ञात भी शामिल हैं। अब पुलिस पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करेगी। मऊदरवाजा थाने के रायपुर गांव निवासी राकेश कुमार ने भगवानदास शिवानी उर्फ मीनू उनके बेटे प्रभूदास शिवानी के अलावा दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज मुकदमे में कहा गया है कि उनका भाई शिवरतन रकाबगंज खुर्द चिलसरा मार्ग के देशी शराब ठेके पर सेल्समैन का काम करता था। ठेके के मालिक भगवानदास शिवानी हैं। मुझे पूरा विश्वास हैकि भगवानदास शिवानी व प्रभूदास शिवानी ने दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर मेरे भाई को मारकर दुकान में डाल दिया। थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि इसमें हत्या के आरोप में एफआईआर दर्जकर ली गयी है।जांच कर कार्रवाई क...