काशीपुर, अक्टूबर 13 -- काशीपुर। बाइक सवार दो युवक एक सेल्समैन की बाइक पर रखे 40 हजार रुपये की सिगरेट से भरा थैला उठाकर फरार हो गए। पीड़ित ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। टांडा चौकी पुलिस को दी तहरीर में टांडा उज्जैन निवासी संजय गुप्ता पुत्र भगवान गुप्ता ने बताया कि वह सेल्समैन का कार्य करता है। बीते 11 अक्तूबर दोपहर एक बजे वह दढ़ियाल फाटक के पास अंग्रेजी शराब की कैंटीन पर सामान देने के लिए अंदर गया, तो एक अज्ञात युवक उसकी बाइक पर टंगे थैलों लेकर फरार हो गए। थैले में करीब 40 हजार रुपये की सिगरेट रखी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...