धनबाद, जून 28 -- धनबाद, वरीय संवाददाता सेल्समैन की गिरफ्तारी के खिलाफ शुक्रवार को दुकानदारों ने पूरे दिन शराब दुकानें बंद रखीं। इससे पूर्व सभी शराब दुकानों के सेल्समैन उत्पाद विभाग पहुंचे और जमकर हंगामा किया। दुकानदारों ने विभागीय अधिकारियों व कंपनी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए। उत्पाद दारोगा पर भी मारपीट का आरोप लगाया। बाद में शाम को तीन बजे तक जिलेभर की दुकानें खोल दी गईं। दरअसल गुरुवार को रांची की टीम ने स्थानीय उत्पाद विभाग की टीम के साथ मिलकर बालूगढ़ा, मेमको मोड़ सहित पांच दुकानों पर कार्रवाई की। टीम को दुकानों में मिलावटी शराब बेचने की शिकायत मिली थी। डीसी के आदेश पर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर कार्रवाई की गई थी। इसमें मिलवटी शराब बेचने के आरोप में पांच सेल्समैन को मौके से गिरफ्तार किया गया था। निर्दोष सेल्समैन को जेल भेजने का आरोप हंगामा ...