संभल, जून 7 -- थाना बनियाठेर के अशोकनगर में शराब पी रहे देशी शराब के सेल्समैनों ने एक राहगीर के सिर में चोट मारकर घायल कर दिया। राहगीर ने तीनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। थाना बनियाठेर के अशोकनगर निवासी वीरेश यादव पुत्र किरपाल यादव कि बताया कि वह छह जून की शाम छह बजे पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल डलवाकर आ रहा था। जब वह अशोकनगर को बाईपास मोड से मुड़ा, वहां पर बैठे तीन युवक पेड़ के नीचे बैठकर शराब पी रहे थे। यह देवरखेड़ा देशी शराब की दुकान पर सेल्समेन है। जब वीरेश वहां से गुजरा तो तीनों ने ईट मारकर बाइक गिरा दी। जिससे वीरेश बाइक समेत नीचे गिर गया। तीनों वहां आकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उसको मारपीट कर घायल कर दिया। उसने बताया पूर्व में यह सेल्समैन कई लोगों के साथ मारपीट कर चुके हैं। वीरेश ने तीनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।...