फिरोजाबाद, अक्टूबर 12 -- सिरसागंज से घर लौट रहे सेल्समेन से पल्सर सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर नगदी, मोबाइल एवं बाइक लूट ली। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। एसपी देहात ने पीड़ित ने बातचीत कर लुटेरों की तलाश के लिए टीम बनाई है। रामदेव पुत्र शिवचरण निवासी नगला जवाहर सिरसागंज स्थित पुराने बस स्टैंड बीयर की दुकान में सेल्समेन के पद पर कार्य करता है। सेल्समेन शनिवार की रात ड्यूटी समाप्त कर अपने गांव नगला जवाहर के लिए बाइक से लौट रहा था। जब उसकी बाइक नीम खेरिया के पास स्थित बंबा पर पहुंची। एक पल्सर पर सवार चार बदमाशों ने तमंचा दिखा कर उसकी बाइक को रोक लिया। बदमाश सेल्समैन से 15 हजार रुपए की नगदी, एक मोबाइल, जरूरी कागजात, बाइक लूटकर फरार हो गए।प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि ...