लखनऊ, जनवरी 27 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमतीनगर में कपड़े की दुकान पर काम करने वाली सेल्सगर्ल को साथ में ही काम करने वाले कैशियर ने बहाने से दोस्त के घर ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। चीख पुकार पर आसपास के लोगों के जुटने पर वह आरोपित के चंगुल से बच पाई। यह आरोप लगाते हुए पीड़िता ने गोमतीनगर थाने में दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। गोमतीनगर निवासी पीड़िता के मुताबिक वह पत्रकारपुरम स्थित साड़ी की दुकान पर काम करती थी। 10 जनवरी को उसने नौकरी छोड़ दी थी। दुकान पर लोनापुर निवासी कैशियर जितेंद्र व सेल्समैन मिंटू भी काम करता था। 10 जनवरी को ही जितेंद्र ने फोन कर दुकान के पास मिलने को बुलाया। वह पहुंची तो जितेन्द्र मिंटू के कमरे पर चलने की बात कहने लगा। मना करने पर खुद को भाई बताकर डरने की क्या बात है कहने लगा। उसकी बातों में आकर उसके साथ चली गई।...