कटिहार, अप्रैल 23 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सेल्फ स्टडी और न्यूज पेपर को पढ़कर कटिहार के प्रिंस सोनू मयंक ने चौथे अटेंट में यूपीएससी की परीक्षा में 499 रैंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है। उनकी सफलता पर जिले में खुशी की लहर है। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा कटिहार के स्कॉटिश पब्लिक स्कूल से सीबीसएई के माध्यम से 12 वीं कक्षा तक प्राप्त की। आगे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली से इंजीनियरिंग फिजिक्स में बीटेक की। इसके बाद से यूपीएससी की तैयारी में जुट गए। प्रिंस सोनू मयंक ने बताया कि यह उनका चौथा अटेंट था। इससे पहले तीसरा बार इंटरव्यू तक पहुंचे है। चौथी बार उन्हें सफलता मिली है। यूपीएसपी में इनका विषय फिजिक्स था। उन्होंने कहा कि आठ से दस घंटे की नियमित तैयारी करता था। नए छात्रों के लिए मूलमंत्र देते हुए कहा कि हर विषय के बेसिक को ...