बेगुसराय, अगस्त 6 -- बीहट, निज संवाददाता। समीक्षा बैठक में बीडीओ अनुरंजन कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए सेल्फ सर्वे की जांच का काम पूरा करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों की समीक्षात्मक बैठक में लंबित सेक्शन, मिांड, प्रथम, द्वितीय ण्वं तृतीय किस्त का जांच भुगतान वास्ते जियो टैग करने एवं आवास को पूर्ण करने का निर्देश बीडीओ के द्वारा दिया गया। बीडीओ ने बताया कि वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में प्रधानमंत्री आवास योजना मद में 2388 को प्रथम किस्त, 1839 को द्वितीय किस्त तथा 877 को तृतीय किस्त का भुगतान कर दिया गया है। कुल 877 आवास पूर्ण कर लिये गये हैं। आवास योजना के लाभ के लिए कुल 3855 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन दिया था जिसमें से 603 का जांच कर ली गयी है। शेष आवेदकों की जांच की जा...