मुजफ्फर नगर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को चौधरी छोटू राम डिग्री कॉलेज के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कालेज प्रबंधन पर मनमानी करते हुए अनियमितताएं करने के आरोप लगाए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आकाश बालियान के नेतृत्व में 10 से 15 छात्र-छात्राएं एकत्रित हुए। उन्होंने कालेज के गेट पर तालाबंदी करते हुए बाहर धरना दिया। इस दौरान कालेज प्रशासन पर सेल्फ फाइनेंस कोर्स में फीस 11000 से बढ़ाकर 26000 करने के आरोप लगाए गए हैं। धरना दे रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि चौधरी छोटू राम कॉलेज के अंदर गांव देहात से मध्यम वर्गीय परिवार का विद्यार्थी पढ़ने आता है, कोई कॉलेज की त्रुटि के कारण इंटरनल एग्जाम में कम मार्क्स भेजने के कारण 80 प्रतिशत विद्यार्थी फेल कर दिए जाते है...