नई दिल्ली, जुलाई 15 -- अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला (Tesla) ने आखिरकार भारत में मॉडल Y (Model Y) के साथ एंट्री कर ली है। भले ही इसकी कीमत 60 लाख रुपये के करीब हो, लेकिन जो फीचर्स और अनुभव यह कार देती है, वह इसे बाकियों से बिल्कुल अलग बना देती है। आइए टेस्ला मॉडल Y के कुछ ऐसे गजब फीचर्स जानते हैं, जो इसे मार्केट में मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक कारों से अलग बनाते हैं। यह भी पढ़ें- ग्राहकों के सिर चढ़कर बोल रहा इस मारुति कार का जादू, बिक्री में बनी नंबर-11. डॉग मोड- अब आपका पेट रहेगा सुरक्षित अगर आप अपने डॉगी को कार में छोड़कर कुछ देर के लिए बाहर जाना चाहते हैं, तो डॉग मोड (Dog Mode) एक्टिव करें। इससे एसी ऑन रहेगा और स्क्रीन पर मैसेज फ्लैश होगा। जिस पर Don't worry, my owner will be back soon लिखा होगा। लोग आपकी गाड़ी का शीशा न...