वाराणसी, मई 15 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आदमपुर थाना क्षेत्र के गोलाघाट पर गुरुवार को सेल्फी लेते समय किशोरी गंगा में डूब गई। गोताखोरों की मदद से उसका शव बाहर निकाला जा सका। जहानाबाद (बिहार) के मौर्या नगर निवासी सुनील पाठक परिवार समेत वाराणसी आये थे। 16 वर्षीय बेटी श्रुति कुमारी समेत अन्य सभी परिजन दिन में गोला घाट पहुंचे। सभी एक साथ नहा रहे थे। तभी सेल्फी लेते समय श्रुति गंगा में गिर गई। परिजनों ने शोर मचाया, तब तक वह गहराई में चल गई। नाविकों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। सूचना पर गोताखोरों के साथ आदमपुर पुलिस पहुंची। काफी मशक्कत के बाद शव निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद परिजन रो-रोकर बेहाल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...