फिरोजाबाद, मई 17 -- एका क्षेत्र के अंतर्गत जेडा झाल में बदायूं की एक महिला का शव पुलिस को बरामद हुआ है। शव हजारा नहर ब्रांच में बहता हुआ आ रहा था। जैसे ही वह जेडा झाल पर आया वहां स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी। महिला ने कासगंज में सेल्फी लेने की कोशिश की और बहती चली गई थी। थानाध्यक्ष एका रमित कुमार आर्य ने बताया कि शबाना (37) पत्नी शाह आलम निवासी बिल्सी जिला बदायूं की रहने वाली थी। परिवार द्वारा नई गाड़ी लेने के बाद शबाना कासगंज में दरगाह पर चादर चढ़ाने आई थी। चादर चढ़ाने के बाद बेटे की जिद पर वह नहर के पास खड़े होकर सेल्फी लेने लगी। उसी दौरान शबाना का पैर फिसल गया जिससे वह डूब गई। स्थानीय लोगों और गोताखोरों द्वारा काफी प्रयास करने के बाद भी वह नहीं मिली थी। शुक्रवार को उनका शव एका क्षेत्र के जेडा झाल स्थित नहर में मिला तो परिवार ...