नई दिल्ली, जुलाई 27 -- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि एल्विश यादव अपने एक फैन पर भड़क गए। इस वीडियो में शख्स का चेहरा तो साफ नहीं दिख रहा है, लेकिन जिस अंदाज में वो शख्स बोल रहा है, लोगों का कहना है कि वो एल्विश यादव हैं। इस वीडियो पर एल्विश यादव की जमकर आलोचना हो रही है। हालांकि, कुछ लोग एल्विश को डिफेंड भी कर रहे हैं।क्या है वायरल वीडियो जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एल्विश यादव अपनी ब्लू मर्सिडीज में बैठने के लिए आ रहे होते हैं, तभी एक बच्चा उनके पास सेल्फी लेने के लिए आता है। उसी वक्त एल्विश कहते हैं- अरे हट जा! अब इस वीडियो पर लोग एल्विश की आलोचना कर रहा है। #ElvishYadav apne fans ki izzat nahi karta toh hamare Sanatan Dharam ki kya karega ? pic.twitter.com/IwmrheMOhE— Jitesh...