हाथरस, नवम्बर 5 -- नरौरा, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा पर नरौरा में सुनसान बंदे पर सेल्फी ले रहे दो भाई गंगा में डूब गए। एक युवक को लोगों ने बचा लिया, जबकि एनडीआरएफ की टीम दूसरे युवक की गंगा में तलाश कर रही है। नितिन (24) पुत्र मूलचंद अग्रवाल निवासी शक्ति नगर, जनपद अलीगढ़ अपने भाई और परिवार के साथ नरौरा गंगा स्नान को आया था। ग्रामीणों ने बताया कि परिवार नरौरा में सुनसान जगह बंदा नंबर एक पर स्नान के बाद सेल्फी ले रहा था। इसी बीच दोनों युवक गंगा में गिरकर डूबने लगे। आसपास के ग्रामीणों ने दोनों को डूबते देख लिया। किसी तरह लोगों ने एक भाई को बचा लिया, लेकिन नितिन गंगा में डूब गया। नरौरा पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचा। मौके पर एसडीएम व सीओ डिबाई भी पहुंचे। एनडीआरएफ की टीम डूबे नितिन को गंगा में तलाश कर ...