छपरा, सितम्बर 15 -- युवाओं की पहल से दाउदपुर में रचा गया नया इतिहास दाउदपुर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अश्वरोही प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र जितेंद्र छपरा। छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर अवस्थित दाउदपुर में बनी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का रविवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अनावरण किया। सोमवार से यहां युवा जुटने लगे हैं। घोड़े पर सवार महाराणा प्रताप की प्रतिमा के पास सेल्फी पॉइंट जैसा माहौल बन गया है और युवा उसे अपने मोबाइल में कैद कर रहे हैं। स्थानीय युवाओं की इस पहल ने न सिर्फ एक ऐतिहासिक कार्य को साकार किया, बल्कि समाजिक एकजुटता का नया संदेश भी दिया है। आने वाली पीढ़ी शौर्य से लेगी प्रेरणा वीर महाराणा फाउंडेशन दाउदपुर के पदधारकों में शामिल हरिमोहन सिंह गुड्डू , महेश सिंह, अनिल सिंह , छोटन सिंह, प्रशांत सिंह, प्रकाश सिंह...