जौनपुर, जून 26 -- चंदवक, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के गजहड़ा (बरैक्षाबीर) गांव निवासी एक 17 वर्षीय छात्र की वाराणसी के मार्कण्डेय महादेव मंदिर के पास गंगा में डूबने से मौत हो गई। जबकि मृतक के दो साथियों को मौके पर मौजूद नाविकों ने बचा लिया। यह घटना बुधवार सुबह तब हुई जब तीनों युवक बाइक से मार्कण्डेय महादेव (कैथी) दर्शन करने गए थे। वहां नहाते समय सेल्फी के चक्कर में तीनों डूबने लगे। परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक, गजहड़ा गांव (बरैक्षाबीर) के 17 वर्षीय हर्ष यादव उर्फ नितिन पुत्र अजय यादव अपने दो दोस्त 18 वर्षीय अजय यादव पुत्र लौटू और 17 वर्षीय प्रिंस यादव पुत्र अशोक के साथ बुधवार को भोर में 4 बजे बाइक से वाराणसी जिले के कैथी गांव स्थित मार्कंडेय महादेव मन्दिर दर्शन करने गए थे। दर्शन से पहले हर्ष अपने दोनो दोस्तों के साथ नदी में नहाने...