नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- बिहार के भागलपुर में एक छात्र के लिए सेल्फी का शौक खौफनाक साबित हुआ। रील्स बनाने के चक्कर में वह गंगा नदी में बह गया। घटना शनिवार की दोपहर दो से ढाई बजे के बीच की है। जोगसर थाना क्षेत्र के मानिक सरकार घाट पर गंगा किनारे सेल्फी ले रहे तीन छात्रों में से एक छात्र पैर फिसलने से गंगा नदी की धारा में समा गया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही जोगसर थाना की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त रूप से डूबे छात्र को खोजने के लिए प्रयास कर रही है। पांच घंटे से अधिक समय तक सर्च करने के बाद भी छात्र का पता नहीं चला। रात को ऑपरेशन बंद हो गया। रविवार को फिर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक निजी स्कूल के तीन छात्र रील्स बनाने और सेल्फी लेने के ...