पूर्णिया, अगस्त 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिष्टाचार मुलाकात करने वालों के साथ सेल्फी क्लिक करवाना पुलिस अफसरों को मुश्किल में डाल सकता है। ऐसे पुलिस अफसरों पर अब अनुशासनिक कार्रवाई की जा सकती है। इस बावत पुलिस मुख्यालय ने कड़े गाइड लाइन जारी किए हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी निर्देश में इस बात उल्लेख किया गया है कि पुलिस पदाधिकारियों के साथ ली गई सेल्फी का निहित स्वार्थ में अनुचित उपयोग कर कार्य सिद्ध कराने का मिथक प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में मिल रही शिकायतों का भी उल्लेख किया गया है। मसलन शिष्टाचार मुलाकात के नाम पर आमजनों, जनप्रतिनिधियों एवं मीडियाकर्मियों आदि के साथ सेल्फी लेने से यथा संभव परहेज करने का पुलिस अफसरों को साफ निर्देश दिया गया है। -: सेल्फीबाजों से भरा रहता है सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म: -इन्टरनेट क...