नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आर्थिक स्वार्थ से पैदा हुई चुनौतियों के बावजूद भारत ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7.8% की वृद्धि दर हासिल की है। मंगलवार को नई दिल्ली में सेमीकॉन इंडिया 2025 का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि आर्थिक स्वार्थ से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद देश ने आर्थिक मोर्चे पर बड़ी प्रगति की है। प्रधानमंत्री का साफ इशारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए भारी भरकम टैरिफ की ओर था। चीन और जापान की अपनी यात्रा समाप्त कर लौटने के अगले ही दिन नई दिल्ली में सेमीकॉन इंडिया कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, "भारतीय अर्थव्यवस्था ने हर उम्मीद और अनुमान से बढ़कर प्रदर्शन किया है...