जमशेदपुर, मई 12 -- आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में चल रहे तीन दिवसीय टेक्नो कल्चरल फेस्ट प्रोविनांस 5.0 का समापन हो गया। समापन सत्र के दौरान सेलिब्रिटी नाइट का भी आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन मौजूद थे। उन्होंने कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां के विद्यार्थी मल्टीनेशनल कंपनी में बड़े पद पर कार्यरत हैं, जो गर्व की बात है। उन्होंने संस्थान को हरसंभव सहयोग का भरोसा भी दिया। आरवीएस एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष बिंदा सिंह और सचिव भरत सिंह ने स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार तिवारी, संस्थान के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, शासी निकाय सदस्य शक्ति सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...