नई दिल्ली, मई 26 -- बॉम्बे हाईकोर्ट ने 'मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड' (एमआईएएल) द्वारा यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परिचालन सेवाओं के वास्ते निविदाओं पर अंतिम निर्णय लेने पर सोमवार को अस्थायी रोक लगा दी। यह अस्थायी रोक सेवा अनुबंध को रद्द करने के विरूद्ध तुर्किये की कंपनी सेलेबी की याचिकाओं पर अवकाश के बाद अदालत के जून में फिर खुलने पर सुनवाई होने तक प्रभावी रहेगी। न्यायमूर्ति सोमशेखर सुंदरेशन की अवकाशकालीन पीठ द्वारा जारी अंतरिम आदेश यह सुनिश्चित करता है कि निविदाओं पर तब तक कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, जब तक कि सेलेबी की कानूनी चुनौतियों पर जून में अदालत के पुनः खुलने के बाद सुनवाई नहीं हो जाती। सेलेबी ने सुरक्षा मंजूरी के निरस्तीकरण और अनुबंध समाप्ति को अदालत में चुनौती दी है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान तुर्किये ने पाकिस्तान को सम...