मधेपुरा, सितम्बर 6 -- सिंहेश्वर । निज संवाददाता सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के लालपुर सरोपट्टी पंचायत के लक्ष्मीयां टोला वार्ड नंबर 14 में रात के करीब साधे आठ बजे आग लगने से दस घर सहित लाखों की सम्पत्ति जल कर राख़ हो गई। रिंकी देवी अपने घर में खाना बना रही थी अचानक सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। इससे वहां अफरा टफरी मच गई। इस अगलगी सूरज मंडल, सातेन मंडल, मंटून मंडक, ईश्वर मंडल, बोआ कामेत, गोविन्द कामे, सीओ मंडल, सचिन मंडल, अविनेश मंडल, बिलचा मंडल का घर जल कर राख़ हो गया। बताया गया की रिंकी देवी के घर में नगद दो लाख था। वह जमीन बेच कर घर में वह रुपया रखी रखी थी। इस अगलगी में रिंकी देवी पति सूरज मंडल के अलावे एक दर्जन लोगों का घर जल कर राख़ हो गया। इस दौरान दम कल की तीन तीन गाड़ियाँ पहुंची। समाचार प्रेशन तक आग पर काबू नह...