नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- आंखों के नीचे सूजन काफी सारे लोगों की समस्या होती है। ये आई बैग कई बार कैल्शियम की कमी, खून की कमी तो कई बार नींद की कमी से बन जाते हैं। जो दिखने में खराब लगते हैं। अब अगर चेहरे को स्मूद दिखाना चाहते हैं और इस तरह के आई बैग से छुटकारा पाना है तो सेलिब्रेटी फेस योगा एक्सपर्ट मानसी गुलाटी के इस घरेलू नुस्खे को आजमाकर देख लें। जो आंखों के नीचे बन रही सूजन को खत्म करने में मदद करेगा।आई बैग्स के लिए एक्सपर्ट ने बताया घरेलू नुस्खा मानसी गुलाटी ने बायो में सेलिब्रेटी फेस योगा एक्सपर्ट का इंट्रोडक्शन दिया है और वो अक्सर ही फेस के लिए होम रेमेडीज शेयर करती रहती हैं। आई बैग्स को दस मिनट में दूर भगाने का उनका ये नुस्खा आजमाना काफी आसान है। इसे करने के लिए मात्र 2 चीजों की जरूरत होगी। आटे की लोई बादाम का तेल फ्रेश गूंथा हुआ आ...