नई दिल्ली, जनवरी 1 -- साड़ी एक वर्सेटाइल ड्रेस है। जिसे आप मनचाहे अंदाज में पहनकर रेडी हो सकती हैं। लेकिन जितना मुश्किल साड़ी को ड्रैप करना है। उतना ही मुश्किल साड़ी को कैरी करना है। खासतौर पर अगर आप ओपन पल्लू कैरी करना चाहती है। तो इसे संभालना काफी सारी महिलाओं के लिए मुश्किल हो जाता है। ऐसे में सेलिब्रेटी साड़ी ड्रैपर डॉली जैन का ये वायरल हैक काम आ सकता है। इस हैक की मदद से आपकी कितनी भी हैवी साड़ी हो उसे ओपन पल्लू के साथ कैरी करना बिल्कुल आसान हो जाएगा।डॉली जैन का वायरल ओपन पल्लू हैक अगर आप साड़ी को खुले पल्लू में वियर करना चाहती हैं तो इस हैक को सीख लें।सबसे पहले साड़ी को अच्छी तरह से कमर के पास प्लीट बनाकर पहन लें।फिर कंधे पर ओपन पल्लू बनाकर साड़ी को फिक्स करें।अब रबर बैंड में पिन को फंसाएं।फिर इस रबर बैंड को कोहनी के पास पहन लें।अब,...