नई दिल्ली, जनवरी 28 -- सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शुरू हो गया है और इस शो में कई कंटेस्टेंट्स आपको स्पेशल और यूनिक डिश बनाते दिखने वाले हैं। इस शो के जरिए कई सेलेब्स आपको साथ में कुकिंग करते दिखने वाले हैं। इस बार शो में कई पॉपुलर सेलेब्स जैसे दीपिका कक्कड़, तेजस्वी प्रकाश, अनुपमा शो के गौरव खन्ना, मिस्टर फैजू, निक्की तंबोली समेत कई सेलेब्स। जब इतने बड़े सेलेब्स आ रहे हैं तो जाहिर सी बात है वे मोटी फीस भी ले रहे होंगे।कौन ले रहा है सबसे ज्यादा फीस दरअसल, अब इस बीच कंटेस्टेंट्स की फीस को लेकर अपडेट आया है और ऐसा कहा जा रहा है कि तेजस्वी प्रकाश इस शो में सबसे ज्यादा पैसे ले रही हैं। टेलिकॉटीज की रिपोर्ट के मुताबिक तेजस्वी की फीस हर हफ्ते के 3-4 लाख है।बाकी की फीस गौरव खन्ना वहीं 2.5 लाख रहे हैं। दीपिका कक्कड़ जो काफी समय बाद इस शो के जरिए छोटे पर...