नई दिल्ली, मार्च 10 -- टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने कुकिंग रिएलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का खिताब अपने नाम कर लिया है। अभी तक 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का फिनाले एपिसोड ऑन एयर नहीं हुआ है, लेकिन रिएलिटी शो का रिजल्ट सामने आ गया है। आइए आपको बताते हैं कि दूसरे और तीसरे नंबर पर किसने जगह बनाई है।रिएलिटी शो का रिजल्ट 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के फिनाले तब तीन सेलेब्स पहुंच पाए। 'अनुपमा' फेम गौरव खन्ना, 'बिग बॉस 14' की निक्की तंबोली और 'बिग बॉस 15' की तेजस्वी प्रकाश ने फिनाले में अपनी जगह बनाई। तीनों ने फिनाले वाले दिन 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का खिताब जीतने के लिए जद्दोजहद की, लेकिन गॉसिप टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ गौरव खन्ना जजेज को इम्प्रेस कर पाए। ऐसे में वह शो जीत गए। वहीं निक्की ने दूसरा और तेजस्वी ने तीसरा स्थान हासिल किया।लोगों का रिएक...