नई दिल्ली, फरवरी 20 -- टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की तबीयत ठीक नहीं है। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। ऐसे में उन्होंने सोनी टीवी का कुकिंग रिएलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' बीच में ही छोड़ दिया है। इस बात की पुष्टि 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' की कंटेस्टेंट उषा नाडकर्णी ने की है। वहीं अब खबर आ रही है कि दीपिका के शो छोड़ने के बाद मेकर्स उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे हैं।कौन कर सकता है रिप्लेस? इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, शो के मेकर्स ने शिव ठाकरे को अप्रोच किया है। कहा जा रहा है कि वह शो में दीपिका कक्कड़ की जगह ले सकते हैं। उनकी शो में बतौर वाइल्डकार्ड एंट्री हो सकती है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। न ही मेकर्स की तरफ से कुछ कहा गया है और न ही शिव ठाकरे ने इस पर रिएक्ट किया है। याद दिला दें, शिव...