नई दिल्ली, फरवरी 21 -- कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' इन वक्त काफी पसंद किया जा रहा है। इस शो को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही है। शो पर टीवी के जाने माने चेहरे नजर आ रहे हैं। 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के जरिए अब स्टार्स एक्टिंग के बाद नेशनल टीवी पर अपना कुकिंग स्किल्स दिखा रहे हैं। साथ ही शो के जजेस फराह खान, विकास खन्ना और रणवीर बरार को अपने डिसेस से इंप्रेस कर रहे हैं। बीते दिनों शो से दीपिका कक्कड़ हेल्थ इशू की वजह से बाहर हुई हैं। वहीं, शो में हाल ही में बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री आयशा जुल्का ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की है। ऐसे में अब शो के जज विकास ने आयशा की क्लास लगा दी।इनका चैलेंज, हमारी टेंशन सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का एक प्रोमो सामने आया है, जिसकी शुरुआत रणवीर बरार द्वारा चुनौती के बारे में बताते हुए होती है। प्...