नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- पूर्व मिस इंडिया एवं अभिनेत्री सेलिना जेटली ने स्थानीय अदालत में अपने ऑस्ट्रियाई पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दाखिल की है। जेटली ने याचिका में गंभीर भावनात्मक, शारीरिक व यौन उत्पीड़न के अलावा अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट एस. सी. ताडये ने मंगलवार को इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाग को नोटिस जारी किया और मामले को अगली सुनवाई के लिए 12 दिसंबर को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया। 47 वर्षीय सेलिना जेटली ने करंजवाला एंड कंपनी लॉ फर्म के माध्यम से याचिका दायर की। याचिका में हाग पर घरेलू हिंसा, क्रूरता मारपीट का आरोप लगाया। अभिनेत्री ने दावा किया कि पति द्वारा किए गए गंभीर भावनात्मक, शारीरिक, यौन और मौखिक उत्पीड़न के कारण उन्हें ऑस्ट्रिया स्थित अपना घर छोड़कर भारत लौटने के लिए मजबूर होना प...