नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को केंद्र से कहा कि वह बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली और उनके भाई के बीच बातचीत की व्यवस्था कराए। सेलिना के भाई पूर्व में भारतीय सेना के अधिकारी रह चुके हैं और एक साल से ज्यादा समय से यूएई की जेल में बंद हैं। हाईकोर्ट अभिनेत्री की उस याचिका पर सुनवाई कर रहा है, जिसमें उन्होंने अपने भाई मेजर विक्रांत कुमार जेटली (सेवानिवृत) के लिए असरदार कानूनी पैरवी की मांग की है। याचिका में दावा किया गया है कि मेजर विक्रांत 2016 से यूएई में रह रहे हैं। वह एमएटीआईटीआई ग्रुप में काम करते थे। यह ग्रुप ट्रेडिंग, कंसल्टेंसी और रिस्क मैनेजमेंट सर्विस का काम करता है। आरोप है कि मेजर विक्रांत को पिछले साल सात सितंबर को यूएई में गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लिया गया था। एक साल से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद वि...