पिथौरागढ़, नवम्बर 23 -- थल में बेरीनाग ब्लॉक का सेलावन, बैरीगांव, हीपागांव आजादी के 78 वर्षो के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जिस कारण यहां के ग्रामीण पैदल पांच किलोमीटर से अधिक का सफर तय कर बीमार व गर्भवती महिलाओं को डोली के सहारे सड़क तक पहुंचाने को मजबूर है। रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता रमेश कार्की ने बताया कि सड़क सुविधा ना होने के कारण ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि बीते दिनों गांव के राम सिंह (84) पुत्र देव सिंह का बाथरूम में गिरने हाथ की अंगुली कट गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने डोली से उन्हें पैदल पांच किलोमीटर दूर सड़क तक पहुंचाया। जिसके बाद उन्हें वहां से वाहन के जरिए गौचर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। कार्की ने बताया कि आजादी के इतने वर्ष बीतने के बाद भी गांव में स्वास्थ्य, शिक्ष...