विकासनगर, दिसम्बर 12 -- सेलाकुई स्थिति एक दवा फैक्ट्री में अज्ञात महिला चोरों ने फैक्ट्री के पीछे के रास्ते से तार काट कर छत पर रखे हुए लाखों रुपये के तांबे के पाईप, स्टील का सामान, बिजली के तार चोरी कर लिए। कंपनी के एचआर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। फैक्ट्री में चोरी की यह तीसरी वारदात है। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया कि सेलाकुई स्थित सनकेयर फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड के एचआर मैनेजर शैलेश कुमार ने तहरीर दी है। बताया कि आठ दिसंबर को कंपनी में अज्ञात महिला चोरों की ओर से कंपनी के पीछे रास्ते से तार काटी और छत में रखे लाखों रुपये के तांबे के पाइप, स्टील का सामान, बिजली के तार और एल्युमिनियम के तार चोरी कर लिए। गार्ड ने बताया कि यह चोरी रात को करीब ढाई से तीन बजे के बीच की गई। बताया कि कंपनी ...