विकासनगर, जुलाई 20 -- सेलाकुई पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र में हॉस्टलों, होमस्टे और मकानों में रहने वाले किरायेदारों और छात्रों का सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 750 लोगों का सत्यापन किया गया। जबकि छात्रों, किरायेदारों का सत्यापन नहीं करने पर 38 हॉस्टल संचालकों और मकान मालिकों का कोर्ट चालान काटा गया। जबकि 32 लोगों को थाने में ले जाकर पूछताछ की गई थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बाहरी व्यक्तियों, छात्रों आदि का लगातार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि रविवार को भी अलग-अलग टीमों का गठन कर क्षेत्र में स्थित हॉस्टलों व होम स्टे तथा मकानों में रहने वाले बाहरी छात्रों और किरायेदोरों का सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान क्षेत्र में 750 बाहरी छात्रों, किरायेदारों व संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन किया ...