विकासनगर, जून 25 -- नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विकास कार्य नहीं होने का आरोप लगाते हुए सभासदों ने बुधवार को अधिशासी अधिकारी कार्यालय पर ताला जड़ा। सभासदों ने कहा कि ईओ कार्यालय से कोई कार्य ही नहीं हो रहे हैं। बोर्ड गठन के पांच माह बाद भी निकाय में मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित चौधरी ने कहा कि छह माह बीत जाने के बाद भी क्षेत्र में विकास के कार्य नहीं हो पा रहे हैं। जो बजट है वह कर्मचारियों की वेतन में ही खत्म हो जा रहा है। विकास के कार्य सब रुके हुए हैं। अधिशासी अधिकारी द्वारा कागजों को सही ढंग से मेंटेन नहीं किया जा रहा है। वहीं कई चीज ऐसी हैं जहां पैसा व्यर्थ में खर्च किया गया है, जिसका जवाब अधिशासीय अधिकारी के पास भी नहीं है। जब तक इन सभी चीजों का जवाब नहीं मिल जाता तब तक विरोध जारी रहेगा। सभासदों ने कहा ...